31/10/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

तीसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन किन दो देशों के बीच हुआ? 
- भारत तथा अमेरिका
 (अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोपिंओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर  तथा भारतीय समकक्षों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए) 

बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) पर किन दो देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए? 
-  भारत तथा अमेरिका
(Basic Exchange and Cooperation Agreement for Geo-Spatial Cooperation - BECA) 

हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में कोई भी भारतीय जमीन खरीद सकता है इसकी नोटिफिकेशन जारी की? 
- जम्मू कश्मीर
(जम्मू-कश्मीर को वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 से मुक्त किया गया है, उसके बाद 31 अक्तूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया था।) 

किस राज्य सरकार ने भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल लॉन्च किया है?
- तेलंगाना

भारत सरकार ने भारतीय सेना के लिए किस मैसेजिंग ऐप को लॉन्च किया है?
- Secure Application for Internet (SAI)

‘होम फेस्टिव होम’ अभियान की शुरुआत किस कंपनी द्वारा की गई? 
- सैमसंग

"आरोग्य वन और आरोग्य कुटीर" का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किस राज्य से किया? 
- गुजरात

महिलाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने सहयोग किया है?
-  माइक्रोसॉफ्ट

पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का हाल ही में निधन हो गया इनका संबंध किस राज्य से था? 
-  गुजरात

प्रोफ़ेसर योगेश त्यागी को हाल ही में किस पद से हटाया गया? 
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद से

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HP Secretariat Clerk Solved Question Paper

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2