31/10/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल डीआईएफएफ के नौवें संस्करण का आयोजन हिमाचल प्रदेश में कहां पर हुआ? 
- धर्मशाला
(रितु सरीन और तेनजिंग सोनम द्वारा शुरू किए गए फेस्टिवल का पहला संस्करण वर्ष 2012 में शुरू किया गया था,  40 देशों की एक सौ से अधिक फिल्मों को फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा रहा है।) 

हिमाचल प्रदेश के किस जिला में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना प्रस्तावित है? 
- ऊना जिला
(हिमाचल प्रदेश देश में व्यवसाय में सुगमता में सातवें स्थान पर, मानव विकास सूचकांक में देश में तीसरे जबकि उत्तरी राज्यों में पहले स्थान पर आंका गया है। हिमाचल में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है, जहां भारत का 49 प्रतिशत दवा निरूपण किया जा रहा है।) 

जिला कांगड़ा के राजकीय काॅलेज तकीपुर का नाम बदलकर  क्या रखा गया?
- अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय काॅलेज 

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HP Secretariat Clerk Solved Question Paper

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2