06/10/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

“अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (ASIIM)” किस विभाग द्वारा लांच किया गया? 
- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता

(इस पहल के तहत, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर्स (TBI) के माध्यम से अगले 4 वर्षों में 1,000 SC युवाओं की पहचान की जाएगी।) 

किस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है?
- चीन

 हाल ही में किस बैंक द्वारा "IB-eNote" ग्रीन-टेक पहल का शुभारम्भ किया? 
- इंडियन बैंक
(इंडियन बैंक के सीईओ पद्मजा चुंदरू तथा मुख्यालय चेन्नई तमिलनाडु में स्थित हैl) 

ऑस्ट्रेलियाई  की किस महिला क्रिकेटर और विकेटकीपर द्वारा भारत के लिए 98 T20 इंटरनेशनल में एम.एस.धोनी द्वारा 91 विकेट लेकर बनाए गए "मोस्ट डिसमिसल बाय विकेट कीपर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है? 
- एलिसा हीली 

वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया?
- आमिर खान

कोलकाता स्थित रियल एस्टेट डेवलपर, बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा किस पूर्व क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
- सौरव गांगुली

भारत ने भूटान और किस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था 'एयर बबल' स्था‍पित की है?
- केन्या

किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है?
- आंध्र प्रदेश

विदेशी धन कानूनों पर कथित रूप से नियम तोड़ने के बाद भारत सरकार द्वारा किस संगठन के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया तथा उस संगठन द्वारा भारत से अपना कार्य बंद किया? 
- एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया 

हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है?
- असम

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024