04/10/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

कांगड़ा जिला में कहां पर ट्राईबल भवन का निर्माण किया जा रहा है? 
- नूरपुर
( वन, खेल व युवा मंत्री श्री राकेश पठानिया द्वारा इस भवन की आधारशिला रखीl) 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला द्वारा इंतकाल और भूमि निशानदेही करवाने हेतु ऑनलाइन सर्विस शुरू की? 
-  मंडी

धौलासिद्ध जलविद्युत परियेजना किस जिला में स्थित है? 
-  हमीरपुर
( यह परियोजना परियोजना 66 मेगावाट की है। "रन ऑफ दि रिवर" किस्म की यह परियोजना सुजानपुर से लगभग 10 किलोमीटर डाउनस्ट्रीम में धौलासिद्ध में ब्यास नदी पर स्थित है। इस परियोजना में 195 मीटर लंबा, 70 मीटर ऊंचा कंकरीट ग्रेविटी डैम होगा।  बांध से लगभग 20 किलोमीटर एक जलाशय का निर्माण होगा। इसके अलावा 161 क्यूमेक्स के डिस्चार्ज का उपयोग दो इंटेक के माध्यम से किया जाएगा। SJVN लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने मुताबिक इस परियोजना की परिकल्पना 27 अक्तूबर, 2008 को की गई थी। उस दौरान एसजेवीएन तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया था। इसके बाद 25 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में इन्वेस्टर मीट में परियोजना के लिए एमओयू साइन किया गया।) 

मयाड़, त्रिलोकनाथ, मड़ग्रां, तिनन वैली किस जिला में स्थित है? 
-  लाहौल स्पीति

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के घनिष्ठ मित्र स्व. टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल के छोटे बेटे रामदेव कपूर द्वारा 3 अक्टूबर 2020 को किस सुरंग से यात्रा की? 
- अटल टनल रोहतांग 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4