शिक्षा विभाग में 337 MTW पदों पर भर्ती

Himachal Pradesh Education

Department Recruitment – 2020

Bilaspur - 337 Posts

योग्यता - 5वी पास

सैलरी - 5625/-

निदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर उच्चाधिकारियों की मंजूरी के लिए शिमला भेज दी है। जैसे ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी इसके लिए जिला स्तर पर बाकी प्रक्रिया पूरी कर पदों को भर दिया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में विभिन्न राजकीय प्राथमिक पाठशाला में Multi Task Workers - MTS के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू….हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के 7852 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है 

आवेदन कैसे करेंसाधारण कागज पर एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करना होगाl

आवेदन के साथ निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे

आय प्रमाण पता

Passport size photograph

जाति प्रमाण पत्र

स्कूल से घर की दूरी का पटवारी से प्रमाण पत्र

बीपीएल प्रमाण पत्र

शिक्षा प्रमाण पत्र (न्यूनतम पांचवी पास)

बेरोजगार प्रमाण पत्र

Himachali Bonafide Certificate.

यदि आवेदन कर्ता अपंग,विधवाएकलनारी,               

तलाकशुदा होतो प्रमाण पत्र सलंग्न करेंI

अगर आवेदनकर्ता द्वारा संबंधित स्कूल को भूमि         

दान की गई होतो उसका प्रमाण पत्र सलंग्न करें

Selection Procedure (चयन प्रक्रिया):- अभ्यर्थियों का चयन कुल 30 नंबरों के आधार पर होगा निम्नलिखित दस्तावेजों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी

पांचवी पास के लिए  - 5 अंक

आठवीं पास के लिए  - 8 अंक

SC/ST/OBC/BPL आवेदकों को - 3 अंक

बेरोजगार परिवार के सदस्य के लिए -  3 अंक

विधवा या पति से अलग रहने वाली महिला को - 3 अंक

स्कूल के लिए भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को - 3 अंक

वर्कर के घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दस नंबर होंगे।

डेढ़ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक - 10 अंक

किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक - 8 अंक

किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक - 6 अंक

किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक - 4 अंक

किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक - 2  अंक

Job Profile (काम क्या करना होगा)

स्कूल को खोलनाऔर बंद करना

स्कूल प्रांगण में कक्षाओं की साफ सफाई करना

स्कूल में स्वच्छ पीने के जल का प्रबंध करना

डाक को अन्य विभागों तक पहुंचाना

स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दर्शाए गए अन्य जरूरी कामों का निर्वहन करना

Selection Committee (चयन कमेटी का गठन): SDM के नेतृत्व में चयन कमिटी का गठन होगाI

चयन समिति का मुखिया - SDM, इसके अतिरिक्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी/प्रिंसिपल/हेडमास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर रोज सुबह 6:00 बजे करंट अफेयर्स का वीडियोअन्य महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री तथा हिमाचल प्रदेश की हर छोटी बड़ी नौकरी की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से Elite Study  टाइप करके हमारी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

 हिमाचल प्रदेश में घर बैठे किताबें मंगवाने के लिए www.elitestudy.co.in वेबसाइट का इस्तेमाल करें

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024