22/09/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? 
- एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी 

 “My Life In Design” शीर्षक पुस्तक की लेखिका कौन है? 
- इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान
 (पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा 2021 में प्रकाशित किया जाएगा।) 

पलवल से सोहना-मानेसर-खरखौदा होते हुए सोनीपत तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना  का कार्यान्वयन किसके द्वारा किया जाएगा? 
- हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

"My Family, My Responsibility" अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया है? 
- महाराष्ट्र सरकार 
(महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा राजधानी मुंबई है। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी है) 

लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India-SIDBI) के साथ किस राज्य द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? 
- राजस्थान

एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा टेको कोनिशी को किस देश का नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है? 
- भारत
(एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मात्सुगु असकावा तथा मुख्यालय मांडलुंग, फिलीपींस मे स्थित है।
एशियाई विकास बैंक की स्थापना 19 दिसंबर 1966 हुई थी।)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024