09/09/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में कितनी धनराशि खर्च की जाएगी? 
5914.59 लाख रुपये 

बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर आवाज  हिमाचली अभिनेत्री द्वारा उठाई जा रही है? 
- कंगना रनौत

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को कौन सी श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई है? 
वाई-प्लस श्रेणी

(गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है। जेड प्लस कैटगरी में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं और शेष पुलिस दल के लोग होते हैं। यह सुरक्षा वीवीआईपीज को मिली होती है।) 

 कुल्लू जिला के पतलीकूहल में स्थित ट्राउट मछली केंद्र को कितने करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय बनाया जाएगा? 
- 30 करोड़

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024