02/09/2020 - राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का देहांत कब हुआ है? 
-  31 अगस्त 2020

भारत रत्न से सम्मानित किस पूर्व राष्ट्रपति का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- प्रणव मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी का जन्म कहां पर हुआ था? 
- पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म कब हुआ था? 
-  11 दिसंबर 1935

केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कितने दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है?
- सात दिन

प्रणब मुखर्जी के पिता का नाम क्या था? 
-  कामदा किंकर मुखर्जी

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया था? 
-  अगस्त 2019

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री प्रणब मुखर्जी कब से कब तक भारत के राष्ट्रपति रहे थे? 
-  वर्ष 2012 से 2017

प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति बने थे?
- 13वें

प्रणब मुखर्जी पहली बार लोकसभा कब पहुंचे थे? 
- वर्ष 2004 में पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट से

द कोलिएशन ईयर्स 1996-2012 पुस्तक के लेखक कौन थे? 
-  प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था? 
- नागपुर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से किन दो व्यक्तियों ने दो देशों में राष्ट्रपति का पद प्राप्त किया? 
1. प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति
2. अब्दुल सत्तार 1988 से 1980 बांग्लादेश के राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जी द्वारा कितनी बार बजट पेश किया था? 
-  7 बार

जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे चुना गया है?
- अजय सिंह चौटाला

किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा?
- केरल

हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दिया इनका संबंध किस राजनीतिक दल से रहा है? 
- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी
(जापान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।) 

किस देश के सलामी बल्लेबाज़ निषाद थरांगा परनविताना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
- श्रीलंका

मुधोल,  हाउंड, राजापलायम, कन्नी, चिप्पिपराई और कोम्बाई किसकी नस्लें हैं? 
- कुत्ते
(हाउंड कुत्ते की नस्ल हिमाचल प्रदेश में पाई जाती है)

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में प्रशांत भूषण को कितने रुपए जुर्माना लगाया गया है? 
- एक रुपए

हॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता का 43 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है?
- चैडविक बोसमैन

लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन है? 
-  नूर इनायत खान

भारत और किस देश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14वीं रक्षा नीति वार्ता आयोजित की है?
- सिंगापुर

फ्यूचर ग्रुप के खुदरा व्यापार को किस व्यवसाय समूह द्वारा खरीदा जायेगा? 
-  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024