1 जनवरी 2023 हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर Q. हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में वर्ष 2023 में किस योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है? (A) सुखविंदर सिंह सुक्खू भोजन योजना (B) जयराम भोजन योजना (C) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (D) हिम भोजन सुरक्षा योजना व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के करीब 5100 राशन डिपुओं में पहली जनवरी से एनएफएसए उपभोक्ताओं को मुफ्त में आटा व चावल दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े सात लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं। केंद्र सरकार इस योजना से प्रदेश के करीब 30 लाख 40 हजार 402 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। Q. कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर सबसे लंबी सुरंग कहां पर निर्मित की जा रही है? (A) कैंथघाट (B) संजौली (C) ढली (D) लक्कड़ बाजार व्याख्या : एनएच में पांच सुरंगों का निर्माण होना है। इनमें सबसे लंबी सुरंग संजौली से गुजरेगी। संजौली बाजार के नीचे से एनएच टनल के माध्यम से जाएगा। Q. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए गगल एयरपोर्ट देश के 56 हवाई अड्डों में कौन सा पायदान प्राप्त हुआ है? (A) सातवां (B) आठवां (C) नवां (D) द
HPSSC JOA (IT) Solved Question Paper 2022 Q.51 . Dynamic RAM consumes ______ power and is ______ as compared to static RAM. (A) less, slower (B) more, faster (C) less, faster (D) more, slower Ans. (D) Q.52 . CMOS is a small amount of memory on a computer motherboard that stores the BIOS settings. What is the full form of CMOS? (A) Cache Memory Operated System (B) Complementary Metal Oxide Semiconductor (C) Common Machine Operating System (D) Computer Memory On Semiconductor Ans. (B) Q.53 . When power of a computer is turned on, a diagnostic test is carried out to check the keyboard, RAM, disk drives and other hardware. This test is known as (A) POST (B) REST (C) BIOS (D) CMOS Ans. (A) Q.54 . Which comprises of a series of RAM integrated circuits that can be installed in the motherboard’s memory slots? (A) DIMM (B) NIC (C)
आर्थिक परिप्रेक्ष्य - हिमाचल प्रदेश के गठन के समय आर्थिक विकास तथा सामाजिक कल्याण की अपेक्षा राजनीतिक घटनाक्रम को ज्यादा तवज्जो मिली l किसी भी प्रदेश की समृद्धता व खुशहाली उसकी भौगोलिक स्थिति , राजनीतिक नेतृत्व तथा जनता की कार्यक्षमता व आचरण पर निर्भर करती है। वर्ष 1948 के पहले प्रदेश की अर्थव्यवस्था खंडित और असंगठित थी। प्रदेश छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था और इन रियासतों के पास न तो उपलब्ध संसाधनों के दोहन का कोई विजन था और न ही कोई दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प था। प्रदेश का जनमानस रूढ़िवादिता , अंधविश्वासों , विपरीत भौगोलिक जीवनशैली के कारण आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तक ही संघर्षरत था। सड़के लगभग नदारद थी। आवागमन के लिए खच्चर , घोड़े , बकरी , कुत्ते इत्यादि पशुओं का इस्तेमाल किया जाता था। आर्थिक गतिविधियां लगभग नगण्य थी।
Comments
Post a Comment