25/08/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

Himachal Current Affairs

हाल ही में मंडी जिले में प्रथम महिला एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाला?
- शालिनी अग्निहोत्री
(मंडी जिले की 53वें एसपी के रूप में सेवाएं देगी।) 

अटल रोहतांग सुरंग के मुख्य द्वारों के बनने के बाद अटल सुरंग की कुल लंबाई कितनी हो गई है? 
9.02 किलोमीटर
(इससे पहले टनल की कुल लंबाई 8.80 किलोमीटर थी)

चामुर्थी उसकी नस्ल है? 
- घोड़े
प्रदेश के लाहौल- स्पीति की पिन वैली तथा जिला किनौर के हंगरंग तहसील में चमुर्थी नस्ल के घोड़े पाए जाते हैं। लाहौल स्पीति जिले के लरी नमक स्थान पर विभाग ने एक घोड़ा प्रजनन फार्म स्थापित किया है जहाँ पर चमुर्थी नस्ल के घोडों की प्रजाति को संरक्षित रखा जा सके) 

 सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपाल्ली -बिलासपुर-लेह रेलवे की जियोलॉजिकल मैपिंग सर्वे किससे करवाया जाएगा? 
- तुर्की के विशेषज्ञों से

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

Preparing for state civil services examinations ?