24/08/2020 - राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

National,World Current Affairs

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1200 करोड रुपए का कर्ज न चुकाने के कारण किस कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू की? 
- रिलायंस कम्युनिकेशन के चेयरमैन अनिल अंबानी

वर्ष 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को कुल कितने पदक प्राप्त हुए थे?
 - 66 
(वर्ष 2014 में 64, 2010 में 101, 2006 में 50 तथा 2002 में 69 पद प्राप्त हुए थे) 

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस कहां से सीनेटर चुनी गई है? 
- कैलिफोर्निया

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और एडोब के अध्यक्ष व सीईओ शांतनु नारायण को किस पुरस्कार से नवाजा जाएगा? 
- लीडरशिप अवार्ड 2020

हाल ही में किस देश द्वारा 14 साल पुराने वाहनों पर "वृद्धा टैक्स" लगाने का निर्णय लिया? 
- नेपाल

हाल ही में महात्मा गांधी का प्रतिष्ठित चश्मा किस देश में $340,000 में बिका? 
- ब्रिटेन
( ब्रिटेन की राजधानी लंदन तथा करेंसी पाउंड है। लंदन शहर टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है।) 

राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड एक जैविक अपशिष्ट परिवर्तक संयंत्र कहां पर स्थापित करने जा रहा है? 
- मध्यप्रदेश के विजयीपुर में

देशभर में हरित राजमार्गों के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कौन सा ऐप विकसित किया है? 
- हरित पथ

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में 15 एकड़ भूमि में कौन सा गार्डन फैला हुआ है? 
- मुगल गार्डन

केरल की किस कंपनी द्वारा विश्व स्तरीय स्वदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस समाधान विकसित किया है? 
- Techgentsia Software

20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई की शुरुआत किस राज्य द्वारा की गई? 
राजस्थान

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश आर्थिक परिप्रेक्ष्य