21/08/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

National & World Current Affairs

केंद्र सरकार द्वारा किन तीन हवाई अड्डों को लीज पर देने का निर्णय  लिया? 
- जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 

 केंद्र सरकार द्वारा गैर राजपत्रित पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने के उद्देश्य से किस एजेंसी के गठन को स्वीकृति प्रदान की? 
- नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासी उत्पादों की बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए किस नाम से एक बैन सेवा शुरू की? 
- '‘ट्राइब्स इंडिया ऑन व्हील्स" 

हाल ही में अमेरिका द्वारा किन दो देशों के साथ अपने संबंधों की बहाली की? 
- संयुक्त अरब अमीरात तथा इजराइल

किस देश की सेना ने विद्रोह करके राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता को हिरासत में ले लिया जिसके कारण देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
माली

20 अगस्त को "सद्भावना दिवस" किस पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में मनाया जाता है? 
-  स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी

विश्व में किस देश द्वारा पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री नियुक्त किया है? 
- संयुक्त अरब अमीरात

गंगोत्री नेशनल पार्क, जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया था, किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है? 
- उत्तराखंड

IIT मद्रास और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग द्वारा किन दो माइक्रो प्रोसेसर को विकसित किया है? 
- SHAKTI (32 बिट) और VEGA (64 बिट) 

28 साल में पहली बार किस खेल के खिलाड़ी को खेल रत्न दिया? 
- टेबल टेनिस
(देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार से टेबल टेनिस मनिका बत्रा को देने की सिफारिश की गई है) 

वर्ष 2020 में कितने खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार दिया जाएगा? 
- पांच 
(सेवानिवृत्त जज मुकुंदकम शर्मा के नेतृत्व में बनी 12 सदस्य कमेटी ने मनिका बत्रा, रोहित शर्मा, विनेश, मरियप्पन थंगवेलू के नामों की सिफारिश की है) 

आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन के अधिकार किस कंपनी ने हासिल की है? 
- ड्रीम11 
(ऑनलाइन गेम प्लेटफार्म ड्रीम 11 ने 222 करोड में आईपीएल के टाइटल प्रायोजन के अधिकार हासिल किए हैं। इस कंपनी में चीनी कंपनी टेनसेंट ने निवेश किया है।  ड्रीम 11 कंपनी के संस्थापक हर्ष जैन और भावित शेठ है) 

इजराइल के साथ सर्वप्रथम किस अरब देश द्वारा अपने संबंध स्थापित किए थे? 
इजिप्ट 1979
(जॉर्डन ने इजरायल के साथ 1994 में तथा संयुक्त अरब अमीरात द्वारा वर्ष 2020 में राजनयिक संबंध स्थापित किए)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024