11 अगस्त 2020 हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय - बंपर भर्तियां

Himachal Pradesh Cabinet Meeting - 
11 अगस्त 2020 को शिमला के पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश केबिनेट मीटिंग का आयोजन मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया इस बैठक में निम्नलिखित फैसले लिए गए? 
New Job Creation -  
जल शक्ति विभाग में भर्तियां 2020

 जल शक्ति विभाग में कुल पद  - 2322
 पैरा पंप ऑपरेटर - 718 
पैरा फिटर्स -  162 
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता - 1445
 
बिलासपुर जिला के झण्डूता में लोक निर्माण विभाग का नया मण्डल खोलने और विभाग के घुमारवीं मण्डल के अन्तर्गत बरठीं, झण्डूता और कलोल को इसके नियंत्रण में लाने के अतिरिक्त आवश्यक पद सृजित करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विसेज 108 की नियमित संचालन हेतु
 जीवीके-ईअमआरआई के कर्मचारियों को अंतरिम वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

हिमाचल प्रदेश वार अवार्ड्स एक्ट-1972 की धारा-3 में संशोधन का निर्णय लिया ताकि युद्ध जागिरों का अनुदान पांच हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रतिवर्ष किया जाए।

कांगड़ा जिला के शाहपुर में नगर पंचायत  के गठन का निर्णय लिया गयाl

मण्डी जिला की नगर पंचायत सरकाघाट को नगर परिषद के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लियाl

पुष्प उत्पादकों को चार करोड़ की सहायता देने का निर्णय लिया गयाl

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024