09/08/2020 - हिमाचल करेंट अफेयर्स

09/08/2020 Himachal Current Affairs

कुल्लू और किन्नौरी शॉल को भारत सरकार द्वारा  किस अधिनियम के अंतर्गत आरक्षित किया गया है? 
- हथकरघा अधिनियम
(कुल्लू और किन्नौरी शाॅल को भारत सरकार द्वारा हथकरघा संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत आरक्षित किया गया है और इन दोनों उत्पादों का पेटेंट करवाया गया है) 

हिमाचल प्रदेश के किस गांव को देश के दस हथकरघा गांव में शामिल किया गया है?
- कुल्लू जिला के शरण गांव
 (इसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने 118.63 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि राज्य सरकार इसमें 13.40 लाख रुपये का योगदान देगी। राज्य सरकार ‘एक जिला एक उत्पाद’ की अवधारणा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है) 

हथकरघा उद्यमियों को राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम के माध्यम से धागा खरीदने के लिए कितने प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है ?
- 10 प्रतिशत 

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कुफरी (सीपीआरआई) के वैज्ञानिकों ने आलू की कौन सी नई किस्म तैयार की है? 
कुफरी करण
(कुफरी करण के इस सफेद आलू के बीच के कंदों का भार 40 से 60 ग्राम तक होता है। कुफरी करण आलू बीमारी और निमोटोड जैसे वायरसों से लड़ने की क्षमता रखता है। भोज्य आलू की पैदावार भी अच्छी है और यह 100 से 120 दिन में तैयार हो जाता है) 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024