07/08/2020 - हिमाचल करेंट अफेयर्स


वर्ष 2019 में कुल्लू जिला के किस विधायक को मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान के लिए वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स
 सर्टिफिकेट दिया गया?
- श्री गोविंद सिंह ठाकुर
( श्री गोविंद सिंह ठाकुर वर्ष 2017 के चुनावों में मनाली विधानसभा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे वर्तमान में शिक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत हैं) 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस वर्ष तक पंचायत मुख्यालयों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है? 
- वर्ष 2022

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पदम देव कंपलेक्स की छत पर किस पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित की जा रही है?
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी

बीबीएमबी की समस्त परियोजनाओं का कितना प्रतिशत हिस्सा हिमाचल की भूमि पर स्थित है? 
- 97 प्रतिशत 

बीबीएमबी द्वारा उत्पादित बिजली का कितना प्रतिशत हिस्सा हिमाचल प्रदेश को दिया जाता है? 
- 5.07 फीसदी
(हिमाचल को बीबीएमबी के भाखड़ा पावर प्रोजेक्ट में से 6.10 फीसदी, डैहर पॉवर हाउस से 5.75, पौंग पावर हाउस से 2.98 फीसदी बिजली मिल रही है) 

मंडी जिला के जोगिंदर नगर में स्थित साधन जल विद्युत परियोजना की क्षमता कितनी है?
- 110 मेगावाट
(मार्च 1925 में तत्कालीन मंडी रियासत के राजा जोगिन्द्र सेन तथा सैक्रेटरी ऑफ स्टेट इन इंडिया के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके अनुसार आगामी 2025 तक यथास्थिति रहनी है। शानन पावर हाऊस के 1932 में तैयार हो जाने के बाद 10 मार्च 1933 को इसका उद्घाटन लाहौर में हुआ था)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024