हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023
1 जनवरी 2023 हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर Q. हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में वर्ष 2023 में किस योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है? (A) सुखविंदर सिंह सुक्खू भोजन योजना (B) जयराम भोजन योजना (C) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (D) हिम भोजन सुरक्षा योजना व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के करीब 5100 राशन डिपुओं में पहली जनवरी से एनएफएसए उपभोक्ताओं को मुफ्त में आटा व चावल दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े सात लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं। केंद्र सरकार इस योजना से प्रदेश के करीब 30 लाख 40 हजार 402 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। Q. कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर सबसे लंबी सुरंग कहां पर निर्मित की जा रही है? (A) कैंथघाट (B) संजौली (C) ढली (D) लक्कड़ बाजार व्याख्या : एनएच में पांच सुरंगों का निर्माण होना है। इनमें सबसे लंबी सुरंग संजौली से गुजरेगी। संजौली बाजार के नीचे से एनएच टनल के माध्यम से जाएगा। Q. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए गगल एयरपोर्ट देश के 56 हवाई अड्डों में कौन सा पायदान प्राप्त हुआ है? (A) सातवां (B) आठवां (C) नवां (D) द
Comments
Post a Comment