19/04/2022 - हिमाचल करंट अफेयर्स
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले किस व्यक्ति को पीसीबी के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है? - डा. राजेश गुप्ता व्याख्या: डॉक्टर राजेश गुप्ता जो कि हिमाचल प्रदेश ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के लगभग पांच साल से अध्यक्ष है। प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के अध्यक्ष निहाल चंद ठाकुर ने पिछले चार सालों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में प्रथम पुरस्कार किसे दिया है? - कुल्लू जिला की दि झल्ली दुग्ध उत्पाक सहकारी समिति व्याख्या : राज्य स्तर पर दस हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कुल्लू जिला की दि झल्ली दुग्ध उत्पाक सहकारी समिति को प्रदान किया गया। दूसरा पुरस्कार मंडी जिला की दि कुन्नू दुग्ध समिति को 7500 रुपए जबकि तीसरा पुरस्कार दि शमशी महादेव दुग्ध उत्पादक समिति कराना जिला कुल्लू को प्रदान किया गया। जिला स्तर का प्रथम पुरस्कार सिरमौर जिला की दि टोंडा दुग्ध सोसायटी को प्रदान किया गया। चंबा मैटल क्राफ्ट को की सूची में सम्मिलित किया जाएगा? - जीआई टैग यानि भौगोलिक संकेत व्याख्या : जिला के प्रसिद्ध कला उत्पाद चंबा रूमाल और चंबा चप्पल को जीआई अधिनियम 1999 के
Comments
Post a Comment