28 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

 28 जुलाई 2020 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

भारत का कौन सा राज्य खेलो इंडिया गेम्स 2021 का आयोजन करेगा? 

- हरियाणा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF ) द्वारा 27 जुलाई 2020 को कौन सा स्थापना दिवस मना रहा है? 

- 82वां स्थापना दिवस

खेल मंत्रालय और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने किस चीनी कोच का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है?

- यिन वेई

चीन के सरकारी परमाणु संस्थान दि इंस्टीच्यूट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी सेफ्टी टेक्नोलॉजी (आईनेस्ट) में काम करने वाले कितने बीघा निकों द्वारा इस्तीफा लिया गया? 
- 90 

किस राज्य ने स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स और अन्य  कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए ‘डिजिटल इकोनॉमी मिशन’ को मंजूरी दी है?
कर्नाटक

डीआरडीओ द्वारा डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च (DIHAR) की स्थापना कहां पर की? 
- लेह
(लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के  माथुर है) 

वर्ष 2020 का ईयू ग्रीन बिल्डिंग लीडरशिप अवार्ड किसे दिया गया? 
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee-IOC) 

(अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड. में तथा इसके अध्यक्ष थॉमस बाख हैं) 

मिस्र की रानेम एल वेल्ली ने हाल ही में सन्यास लेने की घोषणा की इनका संबंध किस खेल से है? 
- स्क्वाश
(विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज रहने वाली महिला स्क्वाश खिलाड़ी थीं) 

गूगल द्वारा नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को  किसने नाम से रिलॉन्च किया? 
- "Google Currents" 

(Google के CEO सुंदर पिचाई तथा इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित है)

 किस देश द्वारा पशुओं की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के लिए ‘Digital Haat' प्लेटफार्म' लॉन्च किया? 
- बांग्लादेश

(बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना है)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

Preparing for state civil services examinations ?