15 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स


गूगल ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में मदद के उद्देश्य से कितने डिजिटिजेशन फंड की घोषणा की है?

- 10 अरब डॉलर (75 हजार करोड़ रुपये) 

 

गूगल एवं अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है?

- सुदंर पिचाई

 

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर कहां पर स्थित है

केरल के तिरुवनंतपुरम 

 

केंद्र सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने की अधिसूचना कब जारी की थी

- 23 अगस्त 2010 

 

वाटर स्टोरेज और पाइपिंग सोल्यूशंस कंपनी वेक्ट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड वेक्टस ग्रुप ने किस बालीवुड स्टार जोड़ी को ब्रांड एंबेंसेडर बनाया हैं

- सैफ अली खान और करीना कपूर खान

 

नीति आयोग द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर एसडीजी रिपोर्ट किस शीर्षक से पेश की

- ‘डीकेड ऑफ एक्शन: टेकिंग एसडीजी फ्रॉम ग्लोबल टू लोकल’ 

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं

- डॉ. राजीव कुमार 

 

नीति आयोग के सीईओ कौन है

- अमिताभ कांत

 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ साऊथ हैम्पटन की रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक कार्बनडाई ऑक्साइड पिछले 33 लाख साल में सबसे अधिक हो जायेगा?

वर्ष 2025 तक

 

भारत के किस राज्य से भारतीय सेना में सबसे कम युवा भर्ती हो रहे हैं

- गोवा

 

आंद्रेज डूडा को दूसरे कार्यकाल के लिए किस देश का राष्ट्रपति चुना गया

- पोलैंड

 

(दक्षिणपंथी लॉ एंड जस्टिस पार्टी के आंद्रेज डूडा ने विपक्षी सिविक प्लेटफॉर्म पार्टी के रफाल ट्राजाकोवस्की को हराया)

 

भारतीय रेलवे ने कब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है?

-  2030 तक

 

 ‘इंडिया साइकल्स 4 चेंज चैलेंजकिस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?

- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024