14 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स


कुशल लोगों को स्थाई आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए ASSEM (Aatmanirbhar Skilled Employee Employer Mapping ) नामक वेब पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया?

-  केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय

 

हाल ही में किस राज्य सरकार ने दूध तथा उससे बनने वाले उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए 'Pure For Sure' अभियान शुरू किया

राजस्थान सरकार

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म में किस कंपनी से 730 करोड़ रूपए में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?

-  क्वालकॉम वेंचर्स

 

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने  किस देश के साथ एक ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की

भारत

 

किस राज्य सरकार ने हर घर में गैस कनेक्शन होने की घोषणा की है?

हिमाचल प्रदेश

 

मंगल परिक्रमा अभियान की योजना बनाने वाला पहला अरब देश कौन सा है

-  संयुक्त अरब अमीरात

 

केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है?

एक लाख करोड़ रुपये

 

शोले में सूरमा भोपालीका किरदार निभाने वाले  किस कॉमेडियन का निधन हो गया?

जगदीप

 

दलाई लामा के जीवन पर लिखी गई ‘His Holiness the Fourteenth Dalai Lama: An Illustrated Biography’ शीर्षक पुस्तक  का प्रकाशन किस के द्वारा किया जाएगा

-  रोली बुक्स 

(यह पुस्तक तेनजिन गेये टेथॉन्ग (Tenzin Geyche Tethong) द्वारा लिखी गई हैं) 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने  किस देश के Amazonia-1 उपग्रह को लॉन्च करने की घोषणा की है

ब्राजील

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र (SEAR) के कौन से दो देश निर्धारित लक्ष्य से पहले ही चेचक और खसरे  से मुक्त होने की पुष्टि की

मालदीव और श्रीलंका 

 

अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization - WHO) से आधिकारिक तौर पर अलग होने की पुष्टि कब की थी

6 जुलाई, 2021

 

WHO का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

WHO के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024